घटना राजधानी पटना के गर्दनीबाग के विशुनपुर की है. पुलिस के मुताबिक, मृतका निभा को भोला से प्यार हो गया था और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे.25 साल की निभा प्रेमी भोला के शरीर से आने वाली बदबू से परेशानी थी और वो बार-बार भोला से इसकी शिकायत करती थी. निभा की शिकायत को लेकर उससे भोला की हमेशा से अनबन होती थी.
हत्या वाले दिन वो निभा के ताने से इतना परेशान हुआ कि उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बेड पर शव छोड़कर निकल गया.
इस हत्याकांड का खुलासा 3 दिन बाद हुआ जब पड़ोसियों को आसपास से दुर्गंध आने लगा. कमरे से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने दरवाजे का ताला तोड़ा.
