यूपी में चंदौली में किन्नरो के दो गुटो ने जमकर तांडव किया।मानवता को तार तार करने वाली ये तस्वीर मुगलसराय की है जहा ये तमाशा सरेराह घंटो चलता रहा लेकिन किसी ने बीच बचाव करने की हिम्मत तक नही जुटाई।दरअसल किन्नरो का एक गुट अपने इलाके में पैसे मांगते नकली किन्नरो को देख कर भड़क गया और दोनों पक्षो में कहासुनी शुरू हो गयी।देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षो में जमकर मारपीट शुरू हो गई।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कथित किन्नरो को सरेराह निर्वस्त्र करके पीटा और उसके बाद भी जब मन नही भरा तो उसे घसीट कर कुछ दूर तक ले गए। किसी ने घटना की सुचना पुलिस को तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
बतादे कि मुगलसराय रेलवे का व्यस्ततम स्टेशन होने के साथ ही वीआईपी मंत्रियो के लिए राजधानी तक पहुचने का सुगम स्टेशन भी है लेकिन रेल मंत्रालय के आदेश के बावजूद ट्रेनों में यात्रियों से जबरिया वसूली व् मारपीट करने वाले किन्नरो की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। ट्रेनों में वसूली करने वाले किन्नरो में 90% से ज्यादा नकली व् अपराधी प्रवित्ति के है तो कुछ बेरोजगार भी किन्नर का वेश धर कर इसे आय का जरिया बना चुके है। सूत्रो के अनुसार कुछ बांग्लादेशी संदिग्ध लोगो के भी किन्नर वेश में छिपे होने की आशंका जताई जाती है और कई बार यह बात मीडिया में आने के बाद भी कार्यवाई के नाम पर एक दो किन्नरो को थाने बुलाकर फर्द लिखने की खानापूर्ति कर दी जाती है। ऐसे में उन वीआईपी के लिए भारतीय रेल कितनी महफूज है और कितने महफूज जिले के नागरिक है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।असली व् नकली किन्नरो के बीच मारपीट की यह पहली घटना नही इसके पूर्व भी पड़ाव व चंदासी पुलिस चौकी के समीप इनके तांडव का नंगा नाच देखा जा चुका है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेता है या किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार करता है!Breaking News
Loading...

