Breaking News
Loading...

राहुल गांधी पर फेंका गया जूता, यूपी के सीतापुर में किसान यात्रा के दौरान कर रहे थे रोड शो

    लखनऊ।। राहुल गांधी पर सोमवार को जूता फेंका गया। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान सोमवार दोपहर सीतापुर में पीछे से एक शख्स ने उन पर जूता उछाला। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। राहुल पर जूता उछालने वाले शख्स ने क्या कहा...
- आरोपी ने कहा- ''मारा इसलिए है, क्‍योंकि 60 साल से इन्‍होंने देश को गर्त में डाल दिया है।''
- ''दो साल हो गया है पत्रकारिता करते हुए। इतना परेशान हो चुके हैं, जिसका जवाब नहीं है।''
- ''जूता इसलिए मारा, क्‍योंकि ये कह रहे हैं कि बिजली हाफ, किसान के कर्ज माफ। 60 साल जब सत्‍ता में राज किया, तब इन्‍होंने माफ क्यों नहीं किया।''
नए सिरे से किसान यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी
- राहुल सड़क मार्ग से दुबग्गा आईआईएम बाईपास होते हुए भिठौली पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत कि‍या।
- इसके बाद बख्शी का तालाब और इंटौजा में कार्यकर्ताओं के स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की।
- फिर सीतापुर के लिए रवाना हो गए, जहां उनका रोड शो और कई मीटिंग में शामिल होने का प्रोग्राम है।
- शाम तक वे लखीमपुर पहुंचेंगे, जहां उनकी खाट सभा होगी। यहीं वे नाइट स्टे करेंगे।
- बता दें, पहले चरण की देवरिया से शुरू हुई किसान यात्रा का लखनऊ में रोड शो करके समापन किया गया था।
राहुल के बयान से ज्यादा खाट की लूट की रही चर्चा
- पहले फेज में राहुल गांधी ने करीब 2229 किमी की यात्रा की, जिसमें उन्‍होंने कई जगह पर किसानों के साथ खाट सभा की।
- हर जगह उन्‍होंने मोदी पर ही निशाना साधा, लेकिन मोदी पर दिए गए उनके बयान से ज्यादा उनकी खाट सभा के बाद हुई खाट लूट की चर्चा रही।
- इतना ही नहीं, विपक्ष ने भी उनकी खाट सभा में हुई खाट लूट को ही अपना हथियार बनाकर उन पर हमला किया।
- इस दौरान उन्‍होंने 12 रोड शो, 17 खाट सभाओं और 500 छोटी सभाओं को ऐड्रेस किया।