Breaking News
Loading...

अजीत जोगी पर शोध ! मिली PHD की डिग्री

Image result for phd on ajit jogi    पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी में रामगोपाल अग्रवाल को मिली डिग्रीरायपुर 17 सितंबर 2016। इंजीनियर.. लेक्चरर…आईपीएस..आईएएस…राज्यसभा सांसद…लोकसभा सांसद…विधायक…प्रवक्ता…मुख्यमंत्री…और भी ना जाने कितनी उपाधि है अजीत जोगी के नाम। चमत्कार व रहस्यों से भरी रही है अजीत जोगी की जिंदगी…! उम्र के इस पड़ाव में भी उतने ही सक्रिय…उतने ही बड़े कुटनीतिज्ञ..! तभी तो शोध के विषय बन गये अजीत जोगी। समाज विज्ञान संकाय विषय के अंतर्गत ‘अजीत जोगी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व एक एतिहासिक अध्ययन’ विषय पर रिसर्च हुआ है। 
     तखतपुर निवासी डाॅ. राम गोपाल अग्रवाल ने अजीत जोगी सु जुड़े इसी विषय पर पीएचडी की उपाधि हासिल की है। बिलासपुर के पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेेसर रामगोपाल शर्मा के निर्देशन व राजीव शर्मा के सह निर्देशन पर गोपाल अग्रवाल ने शोध किया है। अग्रवाल के मुताबिक जोगी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर 1946 से 2003 तक की जानकारी तो शोध में दी गई ही है.. .साथ ही संघर्षों के बीच सधी राजनीति …और राजनीति के साथ-साथ समाजिक क्षेत्रों में उनकी विलक्षण प्रतिभा को भी शोध में शामिल किया गया है। देश के इतिहास में चुनिंदा राजनेताओं पर ही आजतक जिंदा रहते इस तरह के शोध हुए है.. जिस पर थिसिस लिखकर पीएचडी की डिग्री हासिल की गई है।

सुब्रत डे- प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी)