अपने गाँव की रामलीला में रोल न कर पाने से निराश नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रशासन ने इंतेज़ाम पूरे न होने को बताया कारन, शिव सेना ने जताया विरोध :
नवाजुद्दीन ने कहा कि उनका जीवन हमेशा से ही संघर्ष भरा रहा है। वे निराश हैं लेकिन फिर भी अगले साल वे फिर रामलीला में रोल के लिए कोशिश करेंगे।
आयोजकों के कहने पर ही वे मारीच का रोल करने के लिए मान गए थे। और यही निमंत्रण पर उन्होंने ‘मारीच’ का अभिनय करने के लिए कहा था, इसके लिए वह दिनभर घर में ही रिहर्सल करते रहे।
पूरे यूपी में मुसलमान रामलीलाओं में रोल करते हैं। सुल्तानपुर में एक मुस्लिम परिवार 105 साल से रामलीला करवा रहा है। राम की नगरी अयोध्या में मुस्लिम 52 सालों से रामलीला करते रहे हैं और लखनऊ में 45 साल से एक ऐसी रामलीला होती है, जिसमें राम,लक्ष्मण, रावण और दशरथ सारे मुख्य किरदार मुस्लिम ही अदा करते हैं।
