Breaking News
Loading...

इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में 63 लोगों की मौत, प्रभु ने दिए जांच के आदेश



   कानपुर।। इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते काफी लोगों के हताहत होने की खबर है। इस हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
     इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) रविवार तड़के तीन बजकर दस मिनट पर कानपुर- झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन की 14 बोगी के पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर के आईजी जकी अहमद ने इसकी पुष्टि की है। इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हादसे की वजह यह रेल मार्ग बाधित हो गया है। इसकी वजह झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, झांसी कानपुर पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 का रूट बदल दिया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने ट्रेन में कुछ अजीब सी आवाज सुनने के बाद इसकी जानकारी टीटी को दी थी, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया।
अब तक क्या हुआ
- एनडीआरएफ की टीम लखनऊ से रवाना हो चुकी है।
- कानपुर सिटी से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
- रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
- एसी कोच की पांच बोगियां, स्लीपर कोच की छह, जनरल कोच की दो और एक लगेज रेक पटरी से उतरे।
- क्षतिग्रस्त बोगियों से गैस कटर के जरिए काटकर शवाें को निकाला जा रहा है।
- घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
    जानकारी केे मुताबिक यह कोच काफी पुराने होने की वजह से शवाें को निकालने में काफी परेशानी हो रही है। राहतकार्य में एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है। गैस कटर के जरिए कोच को काटकर शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
    हादसे के दौरान यात्री एक दूसरे के ऊपर आ गिर, और कोच आपस में टकराकर बुरी तरह से पिचक गए। यात्रियों की पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यात्री 0513-270239 नंबर पर फोन कर इस हादसे से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।