8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद घोषणा के बाद कई अफवाह ऐसी फैली जिनका दूर-दूर तक सच से कोई नाता नहीं है। नोटबंदी के अलावा पीएम मोदी ने बाजार में 2000 रुपये के नए नोट लाने का एलान भी किया। 2000 रुपये के नए नोट से को लेकर कुछ ऐसे झूठे तथ्य फैल गए जिनका खंडन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को भी करना पड़ा। हालात ये हैं कि सोशल मीडिया के इस दौर में हर दिन नोटबंदी से जुड़ी कोई ना कोई अफवाह जरूर उड़ जाती है।2000 के नए नोट में एक चिप लगी है : आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल द्वारा 2000 रुपये के नए नोट जारी के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर जीपीएस चिप लगे होने की अटकलें वायरल होने लगी। कहा गया कि नोट में लगा जीपीएस जमीन के भीतर से भी सिग्नल दे सकता है। नए नोट को कहीं से भी ट्रैक किया जा सकेगा। इस तकनीक की मदद से इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि किस लोकेशन पर कितना पैसा इकट्ठा है। अगर बड़ी संख्या में और लंबे समय तक कहीं पैसों की लोकेशन ट्रैक हुई तो तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। नोटबंदी के अगले दिन ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नए नोट में चिप लगे होने की अटकलें पूरी तरह आधारहीन है और यह अटकलें कहां से आई है इसका हमें भी नहीं पता है।
2000 के नकली नोट मार्केट में : कर्नाटक में एक शातिर ने किसान को प्याज खरीदने के बदले 2000 के फोटोकॉपी वाले नोट पकड़ा दिये। चिकमगलुरु में अशोक नाम का किसान बाजार में प्याज बेच रहा था। वहां एक शख्स उनसे प्याज खरीदने आया और बदले में 2000 रुपये का नोट थमा गया। उसने उन्हें बताया कि ये बैंक से जारी असली नए नोट हैं। बाद में अशोक ने जब अपने दोस्तों को वह नोट दिखाया, तो पता चला कि यह असली नोट की फोटो कॉपी है और इसके किनारों को काटा गया है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया में यह खबर चलने लगी बाजार में 2000 रुपये के नकली नोट आ गए हैं।
10 रुपये के सिक्के बंद होंगे : 10 रुपये के सिक्के को लेकर नोटबंदी से पहले ही उसके असली-नकली होने पर बहस चल रही थी। नोटबंदी के बाद अचानक दुकानदारों और बाजार में सिक्के चलने बंद हो गए। कई जगह से खबरें आने लगी कि पुराने नोट के बंद होने के साथ ही अब बाजार में 10 रुपए के सिक्के नहीं लिए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। आपको बता दें कि नोटबंदी से पहले ही आरबीआई ने इस अफवाह का खंडन किया था। शीर्ष बैंक ने कहा था कि झूठी अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई भी हो सकती है।
नमक खत्म होने की अफवाह : नोटबंदी के ठीक तीन दिनों बाद यानि 11 नवंबर को बाजार से नमक खत्म होने की हल्ला उड़ चला। शहर से लेकर देहात तक के बाजारों में नमक खरीदने को लेकर लोग टूट पड़े। दस से बीस रुपए किलो तक बिकने वाली नमक की थैली पचास से सौ रुपये किलो तक बिक गई। हालत यह हो गई कि बाजारों में पुलिस तक पहुंच गई। 11 नवंबर शाम लगभग पांच बजे बाजार में यह अफवाह फैल गई कि अगले दिन से बाजार में नमक पर पाबंदी लग जाएगी। अगर नमक मिलेगा भी तो दो सौ से तीन सौ रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से। इसके बाद तो बाजार में नमक के खरीदार उमड़ पड़े। लोगों ने नमक के कट्टे खरीदने शुरू कर दिए। आलम यह रहा कि लोगों ने ब्लैक में दो सौ से तीन सौ रुपये किलो तक नमक खरीदा।
नया नोट रंग छोड़ता है : 2000 रुपये का नया नोट जारी हुआ तो कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि यह नोट रंग छोड़ रहा है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने 2000 के नोट के रंग छोड़ने पर सफाई देते हुए कहा कि अगर नोट रंग छोड़ता है तो इसका मतलब है कि नोट असली है। साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा पहले के भी जो नोट हैं वो भी रंग छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हाल में जारी किये गए 100 रुपये के नोट पर भी पानी से भिंगोकर कपड़े को रगड़ेंगे तो वो भी रंग छोड़ेगा। इसका मतलब ये है कि नोट असली है। इसमें लोगों को किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
नोटबंदी के खिलाफ वित्तीय संस्थान करेंगे हड़ताल : नोटबंदी के कुछ दिनों बाद यह खबर फैल गई सरकार के इस फैसले के खिलाफ कुछ वित्तीय संस्थाएं कामकाज रोककर हड़ताल पर जाएंगी। 15 नवंबर को वित्त मंत्रालय ने कहा कि नोटबंदी के कारण कुछ वित्तीय संस्थाएं हड़ताल पर जानेवाली है, यह आधारहीन अफवाह है। इसके अलावा सोशल साइट पर ऐसे मैसेज आए जिसमें कहा गया कि ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जाएंगे। हर संदेश में हड़ताल का दिन अलग-अलग था। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने इसे अफवाह करार दिया है।
सोना जब्त करेगी सरकार : नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर संदेश फैलाया जा रहा था कि अब सरकार बैंक लॉकर को सील करने के साथ-साथ सोने, चांदी, हीरे और अन्य आभूषणों को जब्त करेगी। यह फवाह इतनी फैली कि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो को ट्वीट कर साफाई देनी पड़ी कि ऐसी किसी अफवाह पर यकीन न करें। इसके बाद यह अफवाह भी खूब फैलाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक और घोषणा में 100 और 50 रुपये के नोटों को भी बंद कर बदलेगी। इसका खंडन भी सरकार को करना पड़ा।
ज़रूरी सूचना: : कृपया 2000 या 500 के नए नोट के नकली होने से संबंधित किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। अगर आपके पास नोट बदलने या नए नोट से संबंधित किसी भी तरह के सवाल हैं तो आप नीचे दिए गए Toll Free नंबर पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से संपर्क कर सकते हैं या फिर नीचे दी गई Email ID पर भी अपने सवाल भेज सकते हैं।
RBI Control Number
Mumbai : 022-226602201, 022-22602944
Delhi : 011-23093230
Email id: bankquery@rbi.org.in
Mumbai : 022-226602201, 022-22602944
Delhi : 011-23093230
Email id: bankquery@rbi.org.in
