जब से मोदी जी सरकार में आए हैं, कई राजनीतिक गुरुओं ने दावा किया है कि
2014 के आम चुनावों में भाजपा की अभूतपूर्व सफलता का कारण नरेंद्र मोदी
द्वारा किए गए मार्केटिंग की वर्षा का था। लेकिन इस राय से कोटलर ने असहमति
जताई
उन्होंने कहा कि मोदी जी के ऊपर यह इलज़ाम कई बार लगत है कि
उन्होंने गलत प्रसिद्धि के लिए खुद का मार्केटिंग किया है। लेकिन मैं मंटा
हूँ की वास्तव में वह अपने काम के तरीकों और मूल्यों कि वजह से इतने सफल
रहें है।
फिलिप कोटलर ने कहा की, "मैंने दुनिया भर के लोगों को
मार्केटिंग सिखाया है, दुनिया का ऐसा कोई हिस्सा नहीं जहाँ मैंने लोगों को
कुछ न कुछ सिखाया हो, पर नरेंद्र मोदी को सीखा सकु ऐसा मेरे पास कुछ भी
नहीं है क्योंकि उनको पहले से सबकुछ आता है"
आपको बता दें की फिलिप कोटलर मूल रुप से एक मार्केटिंग गुरु हैं जो दुनिया भर में छात्रों को मार्केटिंग सिखाते है ऐसा कोई मैनेजमेंट कॉलेज नहीं जहाँ कोटलर को नहीं पढ़ाया जाता, कोटलर को मार्केटिंग के छात्र मार्केटिंग का भगवान् भी कहते है.
