बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सरकारी जश्न और तामझाम से नहीं मनाया जाना रेल हादसे की पीडा से कम, नोटबंदी के प्रभाव की पीडा से ज्यादा प्रभावित है.मायावती ने एक बयान में कहा, 'सत्ताधारी सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा इस बार अपना 78वां जन्मदिन सरकारी जश्न, शानो शौकत और पूरे तामझाम से नहीं मनाया जाना रेल हादसे :कानपुर देहात: की पीडा से कम और नोटबंदी के प्रभाव की पीडा से ज्यादा प्रभावित लगता है.
उन्होंने कहा कि यदि सपा प्रमुख और उनकी पार्टी जनपीडा और जनहित के मामले में इतनी ही संवेदनशील होती और इसकी परवाह करती तो मुजफ्फरनगर के सांप्रदायिक दंगों से लाखों लोगों के प्रभावित होने के बावजूद भारी जश्न के साथ सैफई महोत्सव और जन्मदिन क्यों मनाती.
बसपा सुप्रीमो ने बैंकों के बाहर खडी भूखी प्यासी और परेशान हाल जनता पर पुलिस लाठीचार्ज की कडी निन्दा की.
