उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में बड़े नोटों के विमुद्रीकरण की वजह से तिलक की रस्म के लिए बैंक से धन नहीं मिलने से परेशान एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नम्बर एक के निवासी सुरेश सोनार :40: को अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में दुबहड़ थाना क्षेत्र के कछुआ रामपुर में तुलसी सोनार नामक व्यक्ति के घर तिलक चढ़ाने के लिए जाना था.
परिजन के मुताबिक सुरेश कल दिन में तिलक में खर्च के लिए पुराने नोट को बदलवाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में गये थे, लेकिन पुराना नोट बदल ना पाने से वह बैरंग घर लौट आये. मंगलवार की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी और मध्य रात्रि में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी.
