Breaking News
Loading...

LoC पर मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता, आर्मी ने कहा- देंगे मुंहतोड़ जवाब

Image may contain: one or more people and outdoor

    जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान के हमले में तीन जवान शहीद हो गए। एक जवान का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। मंगलवार सुबह 5 बजे कुपवाड़ा के सब सेक्टर माछिल में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई। इसके बाद घात लगाकर हमला किया गया।
     लेफ्टिनेंट विपिन रावत ने आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग को इसकी जानकारी दी। फिर आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के हमले के बारे में बताया। आर्मी ने कहा, ''एलओसी पर तीन जवान शहीद हुए हैं। एक के शव के साथ बर्बरता हुई। इस कायराना हरकत का करारा जवाब देने को कहा गया है।''
     अक्टूबर में भी एलओसी के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की थी. हमले में सेना का जवान शहीद हो गया था. आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ माना गया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस बर्बरता का बदला लेने की बात कही थी. सेना ने पीएम मोदी और रक्षामंत्री को हमले की जानकारी दी थी. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया था.