मोदी जी मेरे इन सवालों का जवाब दे देंगे, तो मैं उन्हें मान जाऊंगा - राहुल गांधी
Headline News
Loading...

Ads Area

मोदी जी मेरे इन सवालों का जवाब दे देंगे, तो मैं उन्हें मान जाऊंगा - राहुल गांधी



नोटबंदी पर राहुल के मोदी से 7 सवाल, कहा- इस यज्ञ में आपने गरीबों की बलि चढ़ाई
राहुल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
    नई दिल्ली।। कांग्रेस ने बुधवार को 132वें फाउंडेशन डे मनाया। इस मौके पर राहुल गांधी ने वर्कर्स से कहा कि वे नोटबंदी के नुकसानों को जनता के बीच लेकर जाएं। उन्होंने कहा, ''पीएम कहते हैं कि 8 नवंबर को उन्होंने ब्लैकमनी और करप्शन के खिलाफ यज्ञ किया। नोटबंदी एक यज्ञ है, तो यह सिर्फ 50 परिवारों के लिए किया जा रहा है। हर यज्ञ में किसी न किसी की बलि चढ़ती है। इसमें मिडिल क्लास और गरीबों की बलि चढ़ रही है।'' बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल ने मोदी से 7 सवाले पूछे और 7 मांगे रखींं। मोदी-आरएसएस की विचारधारा डर फैलाने वाली...
- राहुल ने कहा, ''मोदीजी ने नोटबंदी का यज्ञ सिर्फ 50 परिवारों (एक फीसदी अमीर) के लिए किया गया। गरीब आम आदमी इसमें पिसता चला गया।''
- ''प्रधानमंत्री ने किस आधार पर कैश निकालने की लिमिट 24,000 तय कर दी? किसान बीज और खाद कैश से खरीदते हैं, किस आधार पर मोदी जी ने लिमिट तय कर दीं, यह लोगों का पैसा है, सरकार का नहीं है।''
- ''मोदीजी अपने ऊपर लगे आरोपो पर चुप क्यों हैं? उनकी ओर से कोई जवाब अब तक सामने नहीं आया।''
कांग्रेस का क्या मतलब है?
- ''कांग्रेस क्या है? इसका मतलब है कि आपको सुनना, दूसरों को समझना। कांग्रेस पार्टी समझती है कि आजादी के क्या मायने होते हैं।''
- दूसरी ओर, बीजेपी के लिए कहा, ''मोदीजी और आरएसएस की विचारधारा लोगों के मन में गुस्सा और डर फैलाने वाली है।''
राहुल ने सरकार से पूछे 7 सवाल
-राहुल ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें उन्होंने सरकार से 7 सवाल पूछे।
1#8 नवंबर के बाद कितना काला धन निकला है?
2# देश को कितना आर्थिक घाटा हुआ है?
3# सरकार बताए कितने लोग बेरोजगार हुए?
4# नोटबंदी के कारण कितने लोगों को मौत हुई? क्या सरकार ने उन्हें कोई मुआवजा दिया?
5#ये फैसला लिया तो किससे पूछ कर लिया, किन एक्सपर्ट्स से राय ली उनके नाम बताएं?
6#8 नवंबर से दो महीने पहले 25 लाख रुपए से ज्यादा बैंक में जमा कराने वालों की लिस्ट देश को दें?
7#स्विस बैंकों में अकाउंट होल्डर्स की लिस्ट मोदीजी कब संसद में रख रहे हैं?
राहुल ने सरकार से सामने 7 मांगें रखीं
1#नोटबंदी से गरीब लोगों- किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों को जो नुकसान हुआ, सरकार उसका मुआवजा दे।
2#देश के लाखों किसानों को परेशानी हुई, सरकार उनके लोन माफ करे।
3#24 हजार की लिमिट को हटाइए, इससे लोगों की आर्थिक स्वतंत्रता छिनती जा रही है। ये पैसा उनका है सरकार का नहीं।
4#किसानों का कर्ज माफ कीजिए और 20 फीसदी एमएसपी पर बोनस दीजिए।
5#छोटे दुकानदारों को जो चोट लगी है। सैल टैक्स और इनकम टैक्स में 50 फीसदी की छूट दीजिए।
6#हर बीपीएल कार्ड होल्डर महिला को 25 हजार रुपए दीजिए।
7#मनरेगा के दिन और दिहाड़ी को दोगुना कीजिए।


Post a Comment

0 Comments