Breaking News
Loading...

मंत्री बनने के बजाये धरना देकर मंदिर बनाना मेरा सौभाग्य — तिवाड़ी

    जयपुर।। तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस प्रकार के काम किये जो हमारी पार्टी की व्यवस्था के खिलाफ है। हम गौ रक्षा की बात करते हैं और 27 हजार गायें जयपुर की हिंगौनिया गौशाला में सरकार की नाक के ​नीचे मर गई। हमने संघर्ष किया मैं स्वयं धरने पर बैठा, तब कहीं जाकर सरकार ने कार्यवाही की। मगर तब भी सरकार कुछ नहीं कर पाई तो गौशाला ही अक्षय पात्र को संभला दी। वहीं जयपुर में 200 मंदिरों का तोड़ा गया, झालावाड़ की स्थिति आपने भी देखी है। तिवाड़ी ने इस कहा कि मुझे लगता है कि मंत्री बनने के बजाये मंदिर बनाने के लिये धरने पर बैठना मेरे लिये सौभाग्य का कार्य है।