आज ट्रिपल तलाक जैसी कुरीतियाँ नहीं मिट सकी खास कर भारत में जबकि तमाम मुस्लिम देशों में इसे खत्म किया जा चुका है। आज पूरे देश भर में इसको लेकर बहस चल रही है तमाम मुस्लिम महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं।
दरअसल हलाला ने बहुत सी मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी को तबाह कर दिया है। इसका दर्द जब मशहूर अभिनेत्री ने बयाँ किया तो इस्लाम की पोल ही खुल गई । आज का समाज बहुत बदल चुका है लोग अब तीन तलाक से अपने रिश्तों के बीच दीवार खड़ी कर लेते हैं यह बेहद शर्म की बात है।
इतिहास लोगों को ज्यादा याद नहीं रहता है, पर जब मीना कुमारी जैसी पुराने फ़िल्मी अदाकारों का नाम आता है, तो उन्हें कोई कैसे भूल सकता है। उनकी जिंदगी हमेशा से ही त्रासदी भरी रही है। लेकिन एक ऐसी सच्चाई जिसने मीना कुमारी का ताउम्र पीछा किया।
मीना कुमारी को कौन नहीं जानता है दरअसल मीना का स्क्रीन का नाम मीना था उनके हकीकत का नाम महजबीन बानो था। एक बार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री “मीना कुमारी” को उनके शौहर “कमाल अमरोही” ने गुस्से में आकर “तीन तलाक” दे दिया था. फिर बाद में पछतावा होने पर उन्होंने मीना कुमारी से निकाह करना चाहा। लेकिन तब इस्लामी धर्म गुरुओं द्वारा बताया गया कि- इसके लिए पहले मीना कुमारी का हलाला करना पडेगा।
दोनो फिर से शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन हलाला ने उनकी जिंदगी का शिकार करनमे के लिए उत्सुक था। तब कमाल अमरोही ने मीना कुमारी का निकाह अपने दोस्त “अमान उल्ला खान” (जीनत अमान के पिता) से करवाया. मीना कुमारी को अपने नए शौहर के साथ हम बिस्तर होना पड़ा था और फिर इद्दत यानी मासिक आने के बाद उन्होंने अपने नए शौहर से तीन तलाक लेकर अपने पुराने शौहर कमाल अमरोही से दुबारा निकाह किया।
कमाल अमरोही उनसे करीब 15 साल बड़े थे पर वे बचपन से ही कमाल अमरोही की दीवानी थी. 1952 में उन्होंने शादीशुदा कमाल अमरोही जो पहले से दो बच्चों के पिता थे. उनसे शादी कर ली।
