यही दिन देखना रह गया था, क्या वसुंधरा राज में बेटियां लगाएगी झाड़ू-पोछा ?
Headline News
Loading...

Ads Area

यही दिन देखना रह गया था, क्या वसुंधरा राज में बेटियां लगाएगी झाड़ू-पोछा ?

    जयपुर/राजस्थान।। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं और फिर बेटियों से झाड़ू लगवाओ यह हम नहीं कह रहे है बल्कि राजस्थान में वसुंधरा सरकार की एक मासिक शिविरा पत्रिका में महिलाओँ को आटा चक्की चलाने और घर में झाडू पोंछा करने का सुझाव दिया गया है...यानि चांद पर पहुंचने का सपना देखने वाली देश की बेटियों को... अब राजस्थान की बीजेपी सरकार उनकी जिंदगी झाडू पोछा के नाम करने की सलाह दे रही है। 
   सेहत ठीक रखने का हवाला देकर सरकार का यह सुझाव सरकारी शिक्षकों के लिए निकलने वाली मासिक पत्रिका के 2017 के अंक में दिया गया है। वही इस तरह के सुझाव पर महिला संगठन भी विरोध में आवाज उठा रहे है। कई महिलाओं ने सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा है की क्या वसुंधरा सरकार महिलाओं और बच्चियों को फिर से चुला-चौखा के काम काज में घुसाने की कोशिश कर रही है, जहा से देश की बेटियां काफी आगे निकल चुकी है।  
   लेकिन यहाँ सबसे बडा सवाल यह है की प्रदेश की मुख्यमंत्री महोदय खुद एक महिला है बावजूद इसके सरकार को और से इस तरह के सुझाव क्यों आये?
  

Post a Comment

0 Comments