Breaking News
Loading...

किन्नरों की सरेआम गुंडागर्दी लाठी-डंडो से लोगो को पीटा

आजकल किन्नरो का जबरन त्योहारों या किसी भी उत्सव एवं कार्यक्रमों के नाम पर हर किसी से जबरदस्ती 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की डिमांड करना आम बात हो चुका है, जिन्हे ना तो पुलिस का भय है ना ही किसी अन्य बात का यदि आप इन्हे आसानी से रूपये दे देते है तो ठीक है नहीं तो यह आप को सरेआम बद्दुआ देने से लेकर अपना घाघरा ऊँचा करने तक में यह कोई कसर नहीं छोड़ते है, जिससे डर और शर्मिंदगी के मारे आप मज़बूरी में इन्हे रुपए दे ही दे।   
   किन्नरों की ऐसी ही छूट दादागिरी का एक मामला करनाल नेशनल हाईवे पर देखने को मिला है जिसमे कुछ किन्नरों ने मिलकर 2 युवकों को लाठी डंडों से जमकर पीटा - पूरा लाईव वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल जोरो पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि करनाल पुलिस इस जांच में भी जुटी है की किन्नर असली थे या नकली क्योंकि नेशनल हाईवे पर किन्नरों के कई नकली गैंग भी सक्रिय है!