ऑटो में सीट बेल्ट हाेता नहीं, लेकिन काटा 1000 का चालान...
Headline News
Loading...

Ads Area

ऑटो में सीट बेल्ट हाेता नहीं, लेकिन काटा 1000 का चालान...

   मुजफ्फरपुर।। नए मोटर व्हीकल एक्ट से जुर्माना वसूली पर उठ रहे सवालाें के बीच सरैया थाने की पुलिस ने शनिवार काे सारी हदें पार कर दीं। ऑटो में सीट बेल्ट हाेता ही नहीं है, लेकिन सीट बेल्ट नहीं लगाने के बाद ऑटो चालकाें काे एक-एक हजार रुपए का चालान काट कर जुर्माना वसूला।
    करीब एक दर्जन ऑटो चालकाें काे सीट बेल्ट नहीं लगाने का हवाला देकर चालान काटा गया है। चालान की तस्वीर साेशल मीडिया में वायरल हाे रही है।
   वहीं इस मामले पर पुलिस ने जो दलील दी है वह भी अजीबोगरीब है। सरैया SHO अजय कुमार पासवान ने कहा कि ऑटो वालों के पास है जरूरी दस्तावेज नहीं थे और ऑटो वाले गरीब होते हैं लिहाजा चालान काटने वाले ने सीट बेल्ट के नाम पर सबसे कम जुर्माना उनसे वसूला हैl

Post a Comment

0 Comments