सोशल मीडिया पर अक्सर यह खबरें चलती रही है कि बीजेपी और आरजेडी की नजदीकियां बढ़ रही है और तेजस्वी यादव कोई अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं। हांलाकि इन खबरों को हमेशा खारिज किया जाता रहा है लेकिन आज तेजस्वी यादव ने खुद एक बड़ा खुलासा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बीजेपी ने उनको सीएम पद का आॅफर दिया था। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी और अगर वे अपने सिद्धांतों से समझौता कर लेते तो आज सीएम होते।
तेजस्वी ने कहा है कि उन्हें बीजेपी की तरह से बिहार का सीएम बनने का ऑफर दिया गया था. बीजेपी ने कहा था कि राजद का सीएम होगा और बीजेपी कोटा का डिप्टी सीएम होगा.तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वो सिद्धांतों से समझौता कर लेते तो वो आज बिहार के सीएम होते.आगे तेजस्वी ने कहा कि मैंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. भले ही वो सीएम नहीं बने. तेजस्वी यादव के इस खुलासे के बाद बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है. तेजस्वी यादव ने जब से बिहार की सियासत में बैक किया है तब से वो लगातार बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.