सरकारी शादी में शहनाई व बैंडबाजों संग गूंजेंगे वेद मंत्र और आयतें
Headline News
Loading...

Ads Area

सरकारी शादी में शहनाई व बैंडबाजों संग गूंजेंगे वेद मंत्र और आयतें

    आगरा।। ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि किसी शादी में वेद मंत्र भी गूंजें और कुरान की आयतें भी सुनाई दें। यह नजारा दिखेगा सरकारी शादी में। सरकारी यानि, श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में। 18 फरवरी को कोठी मीना बाजार मैदान पर भव्य आयोजन होगा, जिसमें मंडलभर से हजारों लोग जुटेंगे। इसमें शहनाई की धुन बजेगी, तो बैंडबाजों और ढ़ोल की गूंज भी सुनाई देगी। वैदिक मंत्र गूंजेंगे, तो कुरान की आयतें और अन्य धर्मों के पवित्र वचन भी सुनाई देंगे। बारातियों का स्वागत लजीज व्यंजनों और पकवानों से होगा। 
    किसी प्रभावशाली व्यक्ति या उसके परिवार में शादी होने वाली शादी की तरह ही 18 फरवरी को कोठी मीना बाजार मैदान पर निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी होगी। वो भी एक-दो नहीं, बल्कि 821 से भी ज्यादा जोड़े इस आयोजन के दौरान पाणिग्रहण सूत्र में बंधेंगे। यह पूरा आयोजन मंडलीय श्रम विभाग करेगा, जिसकी तैयारियां अंतिम रूप लेने लगी हैं। 
अब तक 821 हुए पंजीकृत 
   मंडलीय श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना के लिए मंडल में अब तक 821 पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 500 आगरा में हुए हैं। बाकि 126 मथुरा में, फीरोजाबाद में 145 और मैनपुरी में 40 भी पंजीकरण हुए हैं। 
अब भी पंजीकरण संभव 
    उन्होंने बताया कि अब भी वह निर्माण श्रमिक जिनकी बेटियां विवाह योग्य हैं और श्रम विभाग उनका पंजीकरण हुए 100 दिन हो चुके हैं या होने वाले हैं, वह भी विभाग में आकर अपना, अपनी बेटी और दामाद का आधार कार्ड, बैंक एकाउंट नंबर, पंजीयन कार्ड आदि लाकर पंजीकरण करा सकते हैं। 
मिलेंगे 70 हजार रुपये 
    18 फरवरी को होने वाले इस विशाल सामूहिक विवाह समारोह से पांच दिन पहले श्रम विभाग सभी पंजीकृत जोड़ों को पांच-पांच हजार रुपये कपड़े आदि खरीदने को देगा। शेष 65 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे, ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें। 
मेयर करेंगे कन्यादान 
   श्रम विभाग के सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होने वाली बेटियों का कन्यादान करने के लिए मेयर नवीन जैन ने हामी भर दी है। साथ ही श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, सांसद और विधायकों के भी शामिल होने के उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments