अचानक मछली उड़ती हुई आई और गर्दन के आर-पार हो गई

0
लड़के की गर्दन के आर-पार हो गई मछली, देखे दिल दहलाने वाली फोटोज 
    एक 16 साल के लड़के के ऊपर मछली ने ऐसा हमला किया कि उसकी गर्दन में छेद हो गया. मछली का अटैक इतना खतरनाक था कि मिनटों में लड़के की जान जा सकती थी. ये मामला इंडोनेशिया का है. फ्लाइंग नीड्लफिश ने मोहम्मद इदुल के ऊपर तब अटैक कर दिया, जब वह अपने पैरेंट्स के साथ सुलावेसी प्रोविन्स में मछली मार रहा था.
    अचानक से एक मछली उड़ती हुई आई और इदुल की गर्दन पर हमला कर दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शनिवार की है. हादसे के तुरंत बाद इदुल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के दो दिन बाद उसकी गर्दन की सर्जरी की गई.
    घटना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फोटोज में साफ दिखता है कि किस तरीके से मछली इदुल के गले से आरपार हो गई.इदुल की हालत में अब सुधार हो रहा है, लेकिन फिलहाल उसे हॉस्पिटल में ही रहना होगा. डॉक्टरों को उम्मीद है कि जल्द ही उसका फीवर घटने लगेगा.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top