शख्स को सड़क पर खांसना–छींकना पड़ा महंगा लोगो ने हमला कर मौत के घाट उतारा
Headline News
Loading...

Ads Area

शख्स को सड़क पर खांसना–छींकना पड़ा महंगा लोगो ने हमला कर मौत के घाट उतारा

लोगों ने पटक पटक कर मारा फिर फेक दिया गटर में हुई मौत
    ठाणे।। सडकों पर अब छींकना और खाँसना भी मुश्किल हो गया है | भले ही आपको कोरोना ना हो, लेकिन सामान्य सर्दी बुखार और खांसी भी मुसीबत में डाल सकती है | लोगों के सिर पर सवार कोरोना के संक्रमण के खौफ के चलते वे मरने – मारने पर उतारू हो गए है | महाराष्ट्र के पालघर के बाद ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक शख्स को सरेराह लोगों ने मौत के घाट उतार दिया | 
   इस शख्स ने सड़क पर पहले छीका फिर खांसने लगा | संभवता यह शख्स सामान्य सर्दी – एलर्जी से पीड़ित था | लेकिन कोविड-19 रोगी होने के संदेह में 34 वर्षीय इस व्यक्ति पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया | हमलावरों ने उसे बुरी तरह से पीटा और फिर गटर में फेक दिया | इस घायल शख्स की गटर में ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सामने आई इस घटना से पुलिस हैरत में है | 
    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक़्त हुई जब लॉक डाउन के बीच सुबह – सुबह गणेश गुप्ता कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घर से बाहर निकला था। उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को सड़क पर गश्त करते देख उसने दूसरा रास्ता पकड़ लिया, जहां चलते समय उसके खांसने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। 
    अधिकारी ने कहा कि लोगों ने कोविड-19 के मरीज होने के संदेह उसपर हमला कर दिया | बुरी तरह से घायल इस शख्स की लाश गटर में मिली है | खड़कपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान की जा रही है | आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज और कुछ गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है |

Post a Comment

0 Comments