जनता कर्फ्यू के दौरान हुई थी बच्ची अब नाम रखा…"कोरोना"
Headline News
Loading...

Ads Area

जनता कर्फ्यू के दौरान हुई थी बच्ची अब नाम रखा…"कोरोना"

परिजन बोले- ये हमें सफाई के लिए प्रेरित करेगी… 
बच्ची का जन्म जनता कर्फ्यू के दौरान हुआ… 
    गोरखपुर/उत्तर प्रदेश।। जनता कर्फ्यू के बीच जिला अस्पताल में एक बच्ची ने जन्म लिया था। अब परिजनों ने उसका नाम ‘कोरोना’ रखा है। कोरोनावायरस का पूरी दुनिया में आतंक है? इस सवाल पर नवजात बच्ची के चाचा ने कहा- इस कोरोनावायरस की वजह से हर व्यक्ति हाथ धोने, सफाई रखने और मास्क लगाने जैसी अच्छी आदतों के लिए मजबूर किया है, लेकिन यह बच्ची हमें हमेशा अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

इससे अच्छा कोई नाम नहीं हो सकता

   परिजनों ने बताया कि इस वायरस की वजह से पूरी दुनिया एकजुट भी हुई है। बच्ची का इससे अच्छा कोई और नाम नहीं हो सकता है। दरअसल, कौड़ीराम कस्बे के सोहगौरा गांव के रहने वाले बबलू त्रिपाठी की पत्नी रागिनी त्रिपाठी को रविवार सुबह जनता कर्फ्यू के बीच प्रसव पीड़ा शुरु हुई। पेशे से इंजीनियर देवर नीतेश राम त्रिपाठी ने भाभी रागिनी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था।

Post a Comment

0 Comments