जज साहब ने टाली सुनवाई

जयपुर/राजस्थान।। अदालत में लॉकडाउन और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के तहत इन दिनों वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई हो रही है | अदालती कामकाज भी ज्यादातर वकील वर्क फ्रॉम होम से कर रहे हैं | देशभर के न्यायालयों में भी सुनवाई के समय को कम कर दिया गया है | सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही है | इस बीच जयपुर में अदालत से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है | दरअसल, वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई को एक वकील ने इतना कैजुअली ले लिया कि केस की सुनवाई के लिए यूनिफॉर्म की जगह बनियान पहनकर ही कैमरे के सामने बैठ गया |
मामला राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच का है | वकील साहब को यूनिफॉर्म की बजाय बनियान पहनकर ही सुनवाई के लिए कैमरे के सामने देखकर अदालत हैरत में पड़ गई | वकील साहब को इस हालत में देख जज साहब भी भड़क गए | उनका पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुए मामला सुनने से ही इनकार कर दिया |
