यहाँ चार साल की कोरोना वारियर बनी एक घंटे के लिए एसपी
Headline News
Loading...

Ads Area

यहाँ चार साल की कोरोना वारियर बनी एक घंटे के लिए एसपी

    सुकमा।। कोरोना महामारी के दौर में आम लोगों को जागरूक करने व शारीरिक दूर रखने का पाठ पढ़ाने वाली एक 4 साल की मासूम बच्ची से सुकमा एसपी शलभ सिन्हा बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने दफ्तर में बुला बच्ची का सम्मान कर हौसला बढ़ाया है और एक घंटे तक एसपी की कुर्सी पर बैठाया। दरअसल, सुकमा की रहने वाली बच्ची आराध्या चांडक की एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वह फोर्स की यूनिफार्म पहने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते हुए लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करती दिख रही है। 
    आराध्या का यह वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उनके इस जज्बे की सराहना कर रहा है। कोरोना वारियर्स के रूप में उभरी आराध्या के इस कार्य के सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए जब एसपी को आराध्या की इस पहल के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने दफ्तर में बुलाकर बच्ची का सम्मान किया। आराध्या इस दौरान बहुत खुश नजर आई। इस दौरान एसपी ने मासूम आराध्या की हौसला अफजाई की और अपनी कुर्सी में भी बैठाया। एसपी ने बच्ची का सम्मान करते हुए एक पत्र भी सौंपा है जिसमें उन्होंने आराध्या के कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं आराध्या ने एसपी से मुलाकात के दौरान उन्हें मास्क देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान एसपी ने जिला मुख्यालय से महज 28 किलो मीटर के दूरी पर जिला मुख्यालय मलकानगिरी ओड़िसा में कोरोना के कहर से बढ़ते मरीजों को लेकर अपने जिले व पड़ोसी जिले के प्रति उन्होंने चिंता भी जाहिर की |

Post a Comment

0 Comments