कोरोनाबंदी : ज्वैलर सब्जी बेचने को हुआ मजबूर
Headline News
Loading...

Ads Area

कोरोनाबंदी : ज्वैलर सब्जी बेचने को हुआ मजबूर

   जयपुर।। कोरोना संकट ने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। देश में लागू लॉकडाउन के चलते जयपुर का एक सुनार सब्जियां बेचने को मजबूर हो गया। जयपुर के रामनगर सोडाल के निवासी हुकुमचंद सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है। यह उनका खानदानी काम हैं और वो खुद करीब 25 साल से यही काम कर रहे हैं। लॉकडाउन में उनकी दुकान बंद हो गई।  
    उनका कहना है कि लॉकडाउन में किराना और सब्जियों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं। हमने एक महीना तो इंतजार किया, लेकिन अब न इतनी पूंजी है और न इतनी बचत कि घर बैठकर खा सकें। परिवार चलाने के लिए भारी मन से सुनारी का काम छोड़कर सब्जियां बेचने काम शुरू कर दिया है। अपनी दुकान के काउंटर को पीछे कर उन्होंने सब्जियां लगा ली हैं। हर रोज मंडी से सब्जियां लाते हैं और बेच कर अपने घर का खर्च चलाते हैं। 

Post a Comment

0 Comments