सावधान : बिना लक्षण वाले मरीज भी कर सकते है आपको कोरोना पॉजिटिव
Headline News
Loading...

Ads Area

सावधान : बिना लक्षण वाले मरीज भी कर सकते है आपको कोरोना पॉजिटिव

    नई दिल्ली।। कोरोना वायरस को लेकर एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि बिना लक्षणों वाले व्यक्ति से बात करने में कोरोना के संक्रमण का खतरा हो सकता है। अध्ययन में दावा किया गया है कि यदि ऐसा व्यक्ति जोर से बोल रहा है तो वह एक मिनट में एक लाख से भी ज्यादा ड्रॉपलेट्स मुंह से हवा में छोड़ता है जिसमें एक हजार कोविड-19 वायरस हो सकते हैं। breaking headline newshindi samachar khabarindia latest top newsonline hindi newstoday time news
     स्टेनफोर्स यूनिवर्सिटी के इस अध्ययन को प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी आफ साइंसेज ऑफ यूएसए (पीएनएएस) के ताजा अंक में प्रकाशित किया गया है। वैज्ञानिकों ने बातचीत के दौरान मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स का लेजर तकनीक से विश्लेषण किया और उसके आधार पर नतीजे निकाले हैं। 
     शोधपत्र में वैज्ञानिकों ने कहा कि सामान्य बातचीत में ड्रॉपलेट्स कम निकलते हैं लेकिन जोर से और उत्तेजित होकर बोलने में इनकी संख्या बढ़ जाती है तथा एक मिनट में एक लाख ड्रॉपलेट्स हवा में निकल जाते हैं जिनका आकार 4-21 क्यूबिक मीटर के बीच होता है। ये ड्रॉपलेट्स 14-21 मिनट तक हवा में जीवित रहते हैं तथा उसके बाद निष्क्रिय हो जाते हैं। breaking headline newshindi samachar khabarindia latest top newsonline hindi newstoday time news
एक मीटर की दूरी जरूरी : 
      वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि यह खतरा बना हुआ है क्योंकि बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों में लक्षण प्रकट नहीं होते हैं या देर से प्रकट होते हैं। ऐसे में लोग सावधानियां नहीं बरतते। इसके दो ही उपाय हैं। सभी लोग मुंह को कपड़े या मास्क से कवर करके रहें और एक मीटर की दूरी का पालन करें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।मास्क न पहनने पर संक्रमण की आशंका: वैज्ञानिकों का आकलन है कि एक मिनट की अवधि के दौरान एक हजार से ज्यादा वायरस एक व्यक्ति से ड्रॉपलेट्स के जरिये निकलते हैं। यदि कोई ऐसे व्यक्ति से बिना मास्क पहने बात कर रहा हो और सामने खड़ा व्यक्ति खुद भी मास्क नहीं पहने हो तो संक्रमण का खतरा रहता है। breaking headline newshindi samachar khabarindia latest top newsonline hindi newstoday time news

Post a Comment

0 Comments