मोदी जी ने भाषण में जिक्र किया था और इसने यक़ीनन नाले की गैस से चूल्हा जला दिया
Headline News
Loading...

Ads Area

मोदी जी ने भाषण में जिक्र किया था और इसने यक़ीनन नाले की गैस से चूल्हा जला दिया

PM Modi talks about Shyam Rao Shirke who cooks using gas emitted ...   रायपुर/छत्तीसगढ़।। कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने एक भाषण में नाले की गैस से चूल्हा जलाने जैसी तकनीक का जिक्र किया था लेकिन इस तकनीक को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक शख्स ने जमीनी हकीकत में तब्दील कर दिया है जी हां।एलपीजीएलपीजी (LPG) के दाम बढ़ने से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि आपकी रसोई का चूल्हा अब नाले से बनी गैस से भी जल सकता है और इसमें एलपीजी के मुकाबले खर्च भी आधा ही होगा। क्या वाकई किसी बदबूदार नाले से निकलने वाली गैस से चूल्हा जलाया जा सकता है तो इसका जवाब है, हां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गंदे नाले के पानी से उठ रही बदबू को मीथेन गैस में परिवर्तित करने की तकनीक पर रायपुर स्मार्ट सिटी को सफलता मिल गयी है। महज 75 हजार रुपये के खर्चे में ही कम से कम 200 घरों में इस गैस से एक महीने का खाना बनाए जाने का दावा किया जा रहा है. 
   राजधानी रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट के बाजू से बहने वाले नाले में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये प्रयोग सफल हो गया है. इसलिए अब इसे राजधानी के भीतर और बाहर बहकर निकलने वाले 1 हजार किलोमीटर के नाले में लगाकर शहर की आधी आबादी को सस्ते दर पर रसोई गैस मुहैया करना की योजना पर रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू कर दिया गया है. 

Post a Comment

0 Comments