साइबर ठगों ने एसडीएम के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर, कर डाली पैसों की मांग
Headline News
Loading...

Ads Area

साइबर ठगों ने एसडीएम के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर, कर डाली पैसों की मांग

  नरसिंहपुर।। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बढती आवश्यकता और उपयोगिता के साथ ही उसके दुरूपयोग भी बहुतायत से हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपराध करने के लिए नये-नये नुस्खे भी ढूंढ लेेते हैं। इसी प्रकार का मामला नरसिंहपुर जिले की गाडरावारा तहसील अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजेश शाह से जुड़ा हुआ सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए स्वयं शाह ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व रात्रि में जानकारी मिली कि उनकी फोटो लगाते हुये फेसबुक पर फर्जी आई डी बनाई गई जिसमें ठगी करने के लिए लोगों से पैसों की मांग की गई। इस संबंध जानकारी उनको उनके रिस्तेदारों व परिचितों ने दी। फर्जी आई के माध्यम से ठगों ने उनके छत्तीसगढ़, बैतूल सहित नरसिंहपुर जिले में मौजूद परिचितों व रिश्तेदारों से पैंसों की मांग की गई। जिसकी जानकारी श्री शाह को कुछ लोगों ने उनके व्हाटसएप पर दी। उन्होने अपने नाम व फोटो का उपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक एकांउट के बनाये जाने व उससे ठगी करने का मामला संबंधी जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए इसकी रिपोर्ट साइबर सैल में भी अज्ञात पर साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामल दर्ज कराया गया है।
     इस घटना से साफ है कि सोसल मीडिया ज्यादा विश्वसनीय नही है। कोई भी किसी भी व्यक्ति के साथ धोकाधड़ी कर सकता है। जब जिले के सर्वोच्च पद पर वैठे अधिकारी के नाम से वेखौफ होकर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी की जा सकती हैं तो आम लोगों के साथ कितना कुछ नही हो सकता है? इसके लिए स्वयं को सावधान होना बहुत ही जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments