
नई दिल्ली।। बिहार के बेतिया में दो लड़कियां नगर थाने पहुंची और अपने को पति-पत्नी बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने लगी।
लड़कियों ने बताया कि उन्होने जालंधर के न्यायालय में समलैंगिक विवाह कर लिया है और दोनों एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकती हैं। लड़कियों का कहना था कि उनके परिवार वाले इस रिश्ते को मानने से इनकार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरवालों ने दोनों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने को तैयार थीं। जिसके बाद घर वालों ने इसका विरोध किया। विरोध को देखते हुए दोनों लड़की नगर थाने पहुंची जहां उन्होने पुलिस से सुरक्षा की मांग की।
नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि नगमा और उसकी पत्नी इसरत को रामनगर स्थित उसके घर पर पुलिस की सुरक्षा में भेज दिया गया है। बता दें कोर्ट ने इस तरह के संबंध को मान्यता दे दी है, लेकिन सामाजिक स्तर पर अभी भी समलैंगिंक विवाह करने वाले लोगों के लिए राह आसान नहीं है।