खुद को परम राष्ट्रवादी बताने वाली बीजेपी पार्टी के नेता क्या-क्या गुल खिलाते है जरा आप खुद ही गौर फरमाए। मध्य प्रदेश के सिंगरौली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 120 शीशी कफ सिरप जब्त की हैं आरोपी बरगवां मंडल से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बताया गया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बरगवां थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिह ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी सोनू केसरी उर्फ राजा बाबू केसरी निवासी ग्राम बरहवा टोला के कब्जे कफ सिरप की 120 शीशी बरामद की है।बरगवां पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया जांच में उसके कब्जे से नशीली कफ सीरप ओरेक्स 120 सीसी बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया हैं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है जानकारी मिली है कि आरोपी सोनू केसरी उर्फ राजा बाबू केसरी बरगवां मण्डल से भाजपा युवामोर्चा का उपाध्यक्ष है लेकिन पुलिस नेे अपने रिकॉर्ड में इस बात का जिक्र नहीं किया है।