क्रिप्टो करेंसी की क्वीन 90 हजार करोड़ का चूना लगाकर हो गई फरार
Headline News
Loading...

Ads Area

क्रिप्टो करेंसी की क्वीन 90 हजार करोड़ का चूना लगाकर हो गई फरार

खूबसूरत महिला 90 हजार करोड़ का चूना लगाकर हो गई फरार
FBI-MI5 जैसी एजेंसियां कर रहीं तलाश
   नई दिल्ली।। कभी ज्यादा पैसे कमाने की लालच तो कभी कालाबाज़ारी तो कभी ब्लैकमनी को वाइट् करने का मायाजाल इंसान को क्या कुछ करने पर मज़बूर नहीं करता है। केश लेस डिजिटल करेंसी के इस युग में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी का बोलबाला हो गया है। हालाँकि साल 2016 में बिटकॉइन की चमक फीकी पड़ने लगी थी, वजह थी दो साल पहले मार्केट में आई और क्रिप्टो करेंसी। इसका नाम था वनकॉइन, ये क्रिप्टो करेंसी बुल्गारिया की एक कंपनी लाई थी। 
  जानकारी अनुसार बुल्गारिया की वनकॉइन, क्रिप्टो करेंसी कंपनी की मालकिन थी रुजा इग्नातोवा, जो बेहद खूबसूरत थी और खुद इस क्रिप्टो करेंसी की ब्रांड एम्बेसडर भी थी। रुजा इग्नातोवा ने पूरी दुनिया में घूम घूम कर कहा कि वनकॉइन भविष्य की करेंसी है। इसमें निवेश करना बेहद सुरक्षित है और सबसे ज्यादा फायदा देने वाली करेंसी भी यही है। 
   यही नहीं, रुजा ने वनकॉइन को बिटकॉइन किलर करार दिया, मार्केट भी यही संकेत दे रहा था, वनकॉइन की कीमतें लगातार बढ़ रही थी और लोग उसमें जमकर पैसा लगा रहे थे। आपको बता दे रुजा इग्नातोवा ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी की, उन्होंने बताया कि पीएचडी के बाद उन्होंने मैकेंजी ऐंड कंपनी के साथ काम किया है। ये कंपनी दुनिया की जानी मानी बिजनेस कंसल्टिंग कंपनी है। रुजा ने महज तीन सालों (2014-2016) के बीच दुनिया भर से करीब 12 बिलियन डॉलर बटोरे, उसे पूरी दुनिया में क्रिप्टो करेंसी क्वीन कहा जाने लगा था। बड़े बड़े मीडिया हाउस उसकी कामयाबी पर कवर स्टोरी करने लगे थे।
   और तभी साल 2017 में रुजा ने कहा कि वो नई स्कीम ला रही है, फिर वो गायब हो गई। दुनिया भर के निवेशक बर्बाद हो गए। एफबीआई और एमआई5 जैसी एजेंसियां फिलहाल उसकी तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि उसने आपनी प्लास्टिक सर्जरी करा ली और चेहरा बदल लिया है। 
    जानकारी अनुसार मौजूदा समय में उसकी उम्र 41 साल की होगी, लेकिन पिछले 4 साल से उसे किसी ने नहीं देखा है। इस तरह से रुजा ने महज 3 सालों में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का धन डकार लिया और रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। वनकॉइन की गुत्थी सुलझाने में अब तक पूरी दुनिया की एजेंसियां नाकाम साबित हुईं हैं।

Post a Comment

0 Comments