नब्ज देखकर ही मरीज की बीमारी व तकलीफ कैसे बता देते हैं वैद्य
Headline News
Loading...

Ads Area

नब्ज देखकर ही मरीज की बीमारी व तकलीफ कैसे बता देते हैं वैद्य

    नब्ज देखकर मरीज की सम्पूर्ण बीमारी व तकलीफ कैसे बताते हैं व उनका इलाज करने वाले अच्छे वैद्य कौन हैं? कभी कभी किसी की ज्यादा कमजोरी की वजह से नाडी दुर्बल हो जाती हैं। 
   नब्ज सुबह खाली पेट ही देखी जाती है क्योकी सुबह नब्ज शांत होती हैं ओर सही पता चल जाता है। हमारा शरीर वात पित ओर कफ तीन दोष के ऊपर टिका हुआ है। इनके दूषित होने से ही हमारे शरीर का बैलैस बिगड़ता  हैं ओर शरीर बिमार होता हैं। 
    वात मतलब वायू शरीर का स्तम्ब है शरीर की सारी गतिया वात के अधीन है।  पित खाना पचाने मे मदद करता है, ओर कफ खाना से रस सोखने मे। दोषो की कुपित होने से कोनसा रोग होता हैं ये वैद्य को पता होता  हैं अत वह सिर्फ उस दोष को सही करते हैं व्यक्ति अपने आप सही हो जाता है। 
   आजकल हर कोई देशी नुस्के ओर दादी मा के नुस्के बताकर अपना इलाज कर रहा है। कुछ ऐसे बिमारी भी होती हैं जिनके बारे मे पता चल जाता हैं की इसमे किस दोष की विक्रति है।

Post a Comment

0 Comments