प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन
उदयपुर/राजस्थान।। केंद्र की मोदी सरकार अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान भड़काने के लिए संवैधानिक संस्थाओं द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ दुरुपयोग करने के विरोध में उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आज उदयपुर जिलाधीश कार्यालय के बाहर निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं लाल सिंह झाला के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
बीजेपी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरूपयोग का लगाया आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा है कि जिस तरह से गलत तथ्यों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है।
इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं एवं किसानों पर अत्याचार, सीमाओं की रक्षा न कर पाने जैसी विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है।
राहुल गांधी केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उठाते हैं इसीलिए उन्हें निशाना बनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों और निर्णय के साथ-साथ केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच मुखरता से उठाते हैं इसीलिए पिछले 8 वर्षों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, जो हमारे देश के लोकतांत्रिक परंपराओं एवं मूल्यों के खिलाफ है। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया।
विरोध प्रदर्शन में यह हुए सम्मिलित
इस अवसर पर को गोपाल शर्मा,लाल सिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, त्रिलोक पुरबिया, जगदीश राज श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली, असरार अहमद, के के शर्मा, बाबूलाल जैन, दिनेश श्रीमाली, वीरेंद्र वैष्णव, फिरोज अहमद शेख, लक्ष्मीनारायण पंड्या, नजमा मेवा फरोश, रियाज हुसैन, राजकुमार श्रीमाली, सुरेश सुथार, शंकर चंदेल, चंदा सुहालका, सीमा पंचोली, गौरव प्रताप सिंह, मोहम्मद अयूब, हरीश शर्मा, केजी मूंदड़ा, सोमेश्वर मीणा, भरत रामानुज, मोहन लाल शर्मा, अजय पोरवाल, सुधीर जोशी, भगवान सोनी, शांता प्रिंस, गोपाल नागर, दीपक सुखाड़िया, रविंद्र पाल कप्पू दिनेश दवे सहित कई शहर एवं देहात कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।