Breaking News
Loading...

शिक्षा जगत के कार्मिकों ने आकाशीय बिजली गिरने से आहत परिवार को सौंपी आर्थिक सहायता

भोराज पहुंचे शिक्षा जगत के अधिकारी, 
आकाशीय बिजली गिरने से आहत परिवार को सौंपा 58,100 रुपये का चेक 
Bhoraj
   बांसवाड़ा/कुशलगढ़/राजस्थान।। हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से आकस्मिक हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों संबल एवं सांत्वना देने के लिए कई भामाशाह सामने आ रहे है। कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के भोराज गांव में गत पांच जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत होने की घटना पर बुधवार को कुशलगढ क्षेत्र के शिक्षा जगत के अधीकारी भीमजी भाई सुरावत की अगुवाई मे शिक्षकगण घटनास्थल भोराज गांव मे पहुंचे तथा हिरु वडखिया के पिडित आहत परिवार को ढांढस बधाकर श्रद्धांजली व्यक्त की। 
Bhoraj
   आपको बता दे कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के भोराज गांव में पांच जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना अनुसार भोजराज, कुशलगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र भोराज मोकमपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी जिससे पूरे क्षेत्र में इस हादसे की वजह मातम छा गया था।
58,100 रुपए की राशि का प्रदान किया चेक 
   हादसे में पीड़ित परिवार को अधिकारी, कर्मचारी, बेरोजगार जनप्रतिनिधि की तरफ से आज आर्थिक सहायता हेतु 58,100 रुपए की राशि का चेक आज प्रदान किया गया। 
Bhoraj
  जानकारी अनुसार शिक्षा जगत से नोडल अधिकारी कुशलगढ़ के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत, मोकमपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह अमलियार, नागदा के प्रधानाध्यापक मुकेश बारिया, समाजसेवी मांगीलाल वसुनिया वरिष्ठ अध्यापक करण सिंह अड़, प्रकाश मईडा, बलवंत गणावा, दिनेश डामोर, वालसिंह भाभोर, मोहनलाल वसुनिया, कालू सिंह डिंडोर संतोष दामा, हकरकंद अमलियार, व्याख्याता राकेश देवदा, कैलाश बारिया, विकेश चारेल, ईश्वर मईडा सुनील गुर्जर, मुकेश डिंडोर आदि कर्मचारियों ने मृतकों के परिवार वालो को सांत्वना देते हुए 58,100 रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
Bhoraj
पीड़ित परिवार की कई भामाशाह कर चुके है मदद  
   इस दौरान कुशलगढ सीनीयर स्कुल के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत ने कहा कि मानसून की पहली बारिश के पहले दिन भोराज गांव मे आकाशीय बिजली के कोहराम से पिता मोहनसिंह, बेटी सुनिता व पुत्र तेजपाल की दर्दनाक मौत हो गयी जिससे पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर छा गयी है। शासन प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए प्रति मृतक चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। भाजयुमो बांसवाडा भी मृतक के बेटे तेजपाल की शिक्षा-दीक्षा का बीडा भी उठा चुका है। उन्होंने कहा की हम सब का दायित्व है कि पीड़ितों की जितनी बन पडे उतनी मदद करे। घटना के अगले दिन से ही शिक्षको ने आपस मे संपर्क साधा और अपने सामर्थ अनुसार  मदद के लिए राशि जमा की, जिसमे कुल 58,100 रूपये जमा हुए जिसका  चेक आज मृतक की पत्नि छगन और बेटे को सौंपा गया। 
श्रद्धांजलि देने वालों में यह रहे उपस्थित 
  नोडल अधिकारी कुशलगढ़ के प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत, मोकमपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह अमलियार, नागदा के प्रधानाध्यापक मुकेश बारिया, समाजसेवी मांगीलाल वसुनिया वरिष्ठ अध्यापक करण सिंह अड़, प्रकाश मईडा, बलवंत गणावा, दिनेश डामोर, वालसिंह भाभोर, मोहनलाल वसुनिया, कालू सिंह डिंडोर संतोष दामा, हकरचंद अमलियार, व्याख्याता राकेश देवदा, कैलाश बारिया, विकेश चारेल, ईश्वर मईडा सुनील गुर्जर, मुकेश डिंडोर आदि कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजली व्यक्त की।