विदेश मंत्री एस. जयशंकर की धर्मपत्नी किस देश से ताल्लुक रखती हैं?
डॉ. एस. जयशंकर ने एक जापानी महिला क्योको से शादी की, उनके दो बेटे हैं- ध्रुव और अर्जुन- और एक बेटी मेधा।
आपको बता दे कि डॉ. एस. जयशंकर, के. सुब्रह्मण्यम, पूर्व आईएएस और अपने बैच के टॉपर के बेटे हैं। साथ ही वह एक रणनीतिक विचारक और परमाणु कूटनीति के प्रवर्तक।
अपनी 67 वर्ष की आयु में भी डॉ. एस. जयशंकर बड़ी आसानी से तमिल, हिंदी, अंग्रेजी, रूसी, जापानी, चीनी और कुछ हंगेरियन भाषा को अच्छी तरह से बोल लेते हैं।