भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को ला दिया था घुटनों पर - कमलेंद्र सिंह पंवार
Headline News
Loading...

Ads Area

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को ला दिया था घुटनों पर - कमलेंद्र सिंह पंवार

कारगिल विजय दिवस पर भारत माता पूजन
  उदयपुर/राजस्थान।। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर झूलेलाल भवन शक्तिनगर में भारत माता पूजन कर आरती की गई। इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने संबोधित करते हुए बताया कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया गया था।  
   पंवार ने बताया की कैसे सेना ने अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को घुटनों पर ला दिया था। आज का यह दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। कार्यक्रम में बज रंग सेना के संभागीय प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़, संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा, संभागीय वरिष्ठ अध्यक्ष पुखराज सिंह राजपुरोहित, चिकित्सा मंत्री रमेश वसीटा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, महानगर अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव, मुकेश रावत, सोनू साधवानी, कमल असनानी, जितेंद्र जैन, सुरेश टहलरामानी, ओम सिंह चौहान, भीष्म पुरुषवाणी, वीणा राजगुरु, कंचन राजपूत, कुसुमलता सुहालका, कंचन टाक, प्रमिला खटीक, ज्योति सालवी, जमुना सांवरिया, दिव्यम कुमावत, अशोक सोनी, खुदीराम गंगवार, सुलोचना वैष्णव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments