कांग्रेस की खाओ खिलाओं की नीति अतिक्रमण को दे रही बढ़ावा
बांसवाड़ा/राजस्थान।। कांग्रेसियों की राजस्थान में सरकार आने के बाद अतिक्रमण एक आम समस्या बन चुकी है। भ्रष्ट कांग्रेसियो के खाओ और खिलाओं की हरामीपन वाली निति के चलते बांसवाड़ा में कई जगह पर आप अतिक्रमण आप अपनी खुली आँखों से आसानी से देख सकते है। सड़क, फुटपाथ, सार्वजनिक उद्यान, पार्क यहाँ तक की अब महाविद्यालय तक की जमीन पर भी चोर कांग्रेस सरकार की मेहरबानी से अवैध कब्जे होने लगे है। इसी तरह के अतिक्रमण के विरोध में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ की जमीन पर कुछ निजी लोगो द्वारा अवैध कब्जे को लेकर विरोध दर्ज करवाया गया है। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को पहले भी अवगत करवाया गया था, लेकिन फिर भी प्रशासन की शय से अंबेडकर आश्रम कुशलगढ़ के पास अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।
वही जानकारी मिलने पर नवनिर्वाचित छात्र संघ कार्यकारिणी के छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को तुरंत प्रभाव से इस अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए ज्ञापन दिया गया और अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई। इस अवसर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, महासचिव विकेश कटारा, संयुक्त सचिव रक्षा मईडा, विधानसभा अध्यक्ष देवचंद मईडा, प्रमोद मावी, महिपाल डामोर, विश्वनाथ मईडा, नरेश डामोर व अन्य भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।