भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चे का आह्वाहन अब देश का युवा किसी भी फेकने वाले जुमलेबाजों के झांसे में नहीं आएगा

0
  
   बांसवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान के बांसवाड़ा के कुशलगढ़ महाविद्यालय के छात्रसंघ ने विजय जुलूस निकाला। मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा पर पहुंच कर छात्रसंघ ने उनका माल्यार्पण किया। बताते चले कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में जीत का डंका बजाने वाले भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा कुशलगढ़ द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ में नवनिर्वाचित छात्रसंघ कार्यकारिणी का माल्यार्पण मामा जी की प्रतिमा पर करते हुए विजय जुलूस निकालने के उपरांत चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में सभा को छात्र हित में संबोधित किया। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने आह्वाहन करते हुए कहा कि अब हमें लुटेरी कांग्रेस और भाजपा को इस देश से महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनावो की तरह उखाड़ फेकना होगा, अब देश पर वही राज करेगा जो आम जनता को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देगा नहीं तो मोदी हो या राहुल गाँधी अब युवा किसी भी फेकने वाले जुमलेबाजों की नौटंकी के झांसे में नहीं आएगा जिन्होंने आम गरीब जनता और देश को धोखे से लूट कर अपने घर भर लिए, उन्हें किसी भी कीमत पर अब यह जनता माफ़ नहीं करेगी।    
 
  छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया, महासचिव विकेश कटारा, संयुक्त सचिव रक्षा मईडा और सज्जनगढ़ महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गरासिया, उपाध्यक्ष राजेश, महासचिव जितेश, संयुक्त सचिव प्रियंका आदि इन विजय प्रत्याशीयों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष देवचंद मईडा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व जिला संयोजक राजेंद्र अमलियारा, मनोहर कामोल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश भाबोर, दिनेश राणा, जिला संयोजक संजय मईडा, जिला महासचिव राजेश वसुनिया, प्रमोद मावी, भीमजी अमलियार, नरेश डामोर, महिपाल डामोर, संजय बारिया, अनिल बारिया, मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ मईडा, मंडल अध्यक्ष हरीश डामोर, आलोक मईडा, जिला प्रतिनिधि अरविंद गरासिया, विनेश मावी, सुरेश मईडा, उपाध्यक्ष प्रत्याशी राकेश भाबोर, महेश बारिया, राहुल डिंडोर, पंकज डामोर, शानू भूरिया, नारायण सिंघाड़ा, कोमचदं डामोर, विजय डामोर, मुकेश वसुनिया, नारायण निनामा, वीपी सिंह मावी, विकास भुरिया, प्रताप डामोर क्षेत्र प्रभारी, प्रीतेश डामोर, राहुल मईडा और समस्त जिला, तहसील एवं  मंडल कार्यकारिणी आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top