बांसवाडा/राजस्थान।। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ उपखंड के छोटी सरवा कस्बे मे नकली खाद की अफवाह पर सैंकडो ग्रामीणो ने व्यापारी की दुकान का घेराव कर दिया। मौके पर सूचना पर कृषि अधिकारी ने पहुंचकर खाद का सेंपल लिया तक जाकर कही ग्रामीणजन माने।
बताते चले ही हाल ही में खाद की कालाबाज़ारी को लेकर भी ग्रामीणों का उग्र विरोध प्रदर्शन भी कांग्रेस सरकार और प्रशासन के खिलाफ देखा गया था।
जानकारी अनुसार छोटी सरवा मे बस्सी राशन डीलर राजेंद्र कुमार के बेटे के नाम रिषभ एजेंसी के नाम पर लाईसेंसी खाद-बीज की दुकान है। जहा सुबह किसी ग्राहक के खाद लेने के दौरान पोटाश मे यूरिया मिक्स कर बेचने की बात पर सैंकडो ग्रामीण मौके पर जमा हो गये तथा बिक्री रूकवाकर हंगामा खडा कर दिया।
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय कृषि अधिकारी कैलाश गणावा भी मौके पर पहुंचे। गणावा ने मौके से खाद का सेंपल लिया तथा जांच के लिए भेजने की बात कही जिस पर आक्रोशित ग्रामीण माने। मौके पर खाद विक्रेता ने कृषि अधिकारी का पूरा सहयोग करते हुए गोदाम चैक कराया तथा सेंपल दिया।
कार्रवाई के दौरान कृषि अधिकारी कैलाश गणावा ने बताया कि खाद में मिलावट की सूचना पर वह छोटी सरवा स्थित रिषभ एजेंसी पर पहुंचे थे तथा जांच के लिए खाद का सेंपल लिया है। गणावा ने कहा कि आगे जांच के बाद पता चलेगा कि क्या कार्रवाई करनी है, फ़िलहाल गोदाम सील नही किया गया है।