मार्कोस के खिलाड़ियों का अविस्मरणीय प्रदर्शन, अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीते पांच स्वर्ण पदक
Headline News
Loading...

Ads Area

मार्कोस के खिलाड़ियों का अविस्मरणीय प्रदर्शन, अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीते पांच स्वर्ण पदक

मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेड़मी के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीते पांच स्वर्ण पदक
 उदयपुर/राजस्थान।। मार्कोस एकेडमी की सहसंथापिका सेंसेई रुक्मणि लोहार ने बताया कि दिनांक 21 से 23 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में भारत सरकार के संज्ञान में आयोजित छठी टेफ्टीगास (दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स) छठी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 में उदयपुर के पांचों चयनित रेंशी मांगीलाल सालवी भारतीय किकबॉक्सिंग टीम कोच के नेतृत्व में खिलाडियों ने किक बॉक्सिंग खेल की श्रेणी में प्वाइंट फाइट में भूटान, मलेशिया, नेपाल देशों से मुकाबले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा जमाया।
 अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में विभिन्न आयु व भार वर्ग में बालक वर्ग में अली असगर सलूंबर वाला, ध्येय जैन, नील परमार व बालिका वर्ग में हिशिता जैन व देवांशी पाठक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही उदयपुर लौटने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया।

Post a Comment

0 Comments