बजरंग सेना मेवाड़ ने सर्वपितृ अमावस्या पर कराया सार्वजनिक तर्पण

0
Bajarang Sena Mewar
 उदयपुर/राजस्थान।। बजरंग सेना मेवाड़ ने गंगा जी का चौथा पाया गंगू कुंड पर सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या पर कार्यक्रम कराया। बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर पंडित यज्ञ नारायण शर्मा, पंडित रणछोड़ दास जोशी के सानिध्य में 11 पंडितों की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालुओं को यह सार्वजनिक देव यज्ञ, ऋषि यज्ञ, पितृ यज्ञ, ज्ञात अज्ञात पितरों, माता पिता, भाई, बहन, नाना, नानी कुटुंब, ससुराल पक्ष, ननिहाल पक्ष आदि का गंगाजल, दूध काले तिल, कुशा, पंचमेवा, चंदन आदि से तर्पण कर विष्णु पूजन कर कार्य को पूर्ण संपादित किया। 
Bajarang Sena Mewar
Bajarang Sena Mewar
  प्रवक्ता गिरिराज सिंह सांखला ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णरूपेण सामाजिक समरसता का परिचायक बना, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित डॉक्टर प्रदीप कुमावत, मनोहर चौधरी, दिनेश शर्मा, दिनेश मकवाना, भूपेंद्र सिंह भाटी, हीरा लाल सोनी, सुरेश रावत सहित बजरंग सेना मेवाड़ के करणवीर सिंह राठौड, पुखराज राजपुरोहित, सुनील कालरा, बसंती देवी वैष्णव, वीणा राजगुरु, एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह चौहान, यशवर्धन सिंह पंवार, ऋषभ सिंह गहलोत, कंचन राजपूत, ओम सिंह चौहान, हेमलता हाड़ा, ललिता वर्मा, कंचन टांक श्याम लाल पवार, ज्योति सालवी, दिनेश हाड़ा सहित आदि प्रमुख गणमान्य लोगो ने भाग लिया। 
57 गरबा मंडलों को निःशुल्क माता जी की तस्वीर वितरण
Bajrang Sena Mewar
   पर्यावरण की रक्षा, झीलों का पानी स्वच्छ रहे, प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां इन सभी के विकल्प को देखते हुए बजरंग सेना मेवाड़ सन 2006 से नवरात्रि में नव दुर्गा माता जी की तस्वीरें नि:शुल्क वितरण करता रहा है। उसी क्रम में आलोक स्कूल श्रीराम मंदिर सेक्टर 11 में डॉक्टर प्रदीप कुमावत के सानिध्य में 57 गरबा समितियों को नव दुर्गा माता जी की तस्वीरें नि:शुल्क वितरण की गई, जिसमें बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, संभाग प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़, संभाग प्रभारी सुनील कालरा, देहात जिलाध्यक्ष मदन सालवी, महानगर अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष वीणा राजगुरु, गणेश नागदा, एडवोकेट धीरज व्यास के सहयोग से नव दुर्गा माता जी की तस्वीरों का नि:शुल्क वितरण किया गया। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top