साउथ के लोग इतने काले होते हैं फिर भी साउथ फिल्मों की अभिनेत्रियां इतनी गोरी कैसे होती हैं?

0
Sai Pallavi : News Today - Today Time Group
   साउथ में भी स्त्री के सुंदरता का पैमाना गोरा होना ही है। फिल्म में नायिका भी गोरी ही होगी, भले वहां की औसत महिला वैसी ना हो। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में नॉर्थ से गई हीरोइन काफी है। तमन्ना भाटिया, काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू असल में उत्तर भारतीय है। हीरो लेकिन लोकल और वहां के लुक पर ही होगा, क्योंकि यह पितृ प्रधान समाज के सोच से जुड़ा है। हीरोइन उत्तर भारत से जा सकती है, लेकिन हीरो विशुद्ध क्षेत्रीय भाषा और क्षेत्र वाला होगा, क्योंकि हीरो महान होता है। हीरो बाहरी यानी खुद की जगह दूसरे की बड़ाई करना। लेकिन यह फार्मूला हीरोइन में नही लगता।
  लेकिन एक छोटी बात अच्छी लगी। साई पल्लवी पिंपल्स के साथ भी फिल्मों में पसंद की गई। पिंपल्स होना साउथ के लड़कियो में बहुत सामान्य है, और इसे फिल्मों में भी अपनाया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top