भगवान को चढ़ाएं के बाद प्रसादी का कर रहे है भक्तों में वितरण
चित्तौड़गढ/राजस्थान।। इस बार खबर राजस्थान के चित्तौड़गढ जिले के भादसोड़ा कस्बे से है जहा जोधपुर निवासी सुरेंद्र सिंह जो कि हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करते है। वह विगत दो वर्षों से प्रतिदिन अपना खुद का पैसा लगाकर है, सांवलिया सेठ के भक्तों में देसी घी का एक क्विंटल हलवा और 41 किलो की पकौड़ी का प्रसाद का वितरण करते है।
जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी शंभू दास वैष्णव ने बताया कि मलमास से पहले विगत 2 वर्षों से देसी घी का एक क्विंटल हलवा एवं 41 किलो की पकौड़ी का प्रसाद भगवान सांवरिया सेठ के भोग लगाने के बाद भक्तों में जोधपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की और से करवाया जा रहा है। बतादे कि सांवरिया सेठ का प्रसाद वितरण साथ ही भगवान सांवरिया सेठ के सिंगार एवं वागा भी सुरेंद्र सिंह अपनी तरफ से भगवान सांवरिया सेठ के यहां समर्पित करते है। मूल रूप से जोधपुर निवासी सुरेंद्र सिंह हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करते है। जब से कस्बे में सांवरिया सेठ की बड़ी मूर्ति के दर्शन करने के पश्चात उनकी आस्था बड़ी मूर्ति से जुड़ी गई है, वह विगत 2 सालों से कभी-कभी सांवरिया सेठ के दर्शन करके भी जाते है, वह इस प्रसाद वितरण हेतु जोधपुर से ही यहां के भक्त के खाते में पैसा डाल देते है और अपनी आस्था के साथ भक्तों को बोल देते है, कि मेरी तरफ से भगवान सांवरिया सेठ के पोशाक एवं सिंगार एवं देसी घी का एक क्विंटल हलवा एवं 41 किलो की पकौड़ी का प्रसाद भगवान सांवरिया सेठ के भोग लगाने के पश्चात भक्तों में वितरण करवा दिया जावे है, साथ ही वह प्रभु भगवान सांवरिया सेठ के लाइव दर्शन भी करते है।