वृहद बहुउद्देशीय सहकारी समिति चुनावों में कांग्रेस ने रोका बीजेपी का विजय रथ

0
  बांसवाड़ा/राजस्थान।। वृहद बहुउद्देशीय सहकारी समिति में लगातार बीजेपी के जीत के रथ को आज कांग्रेस ने रोक दिया है। जिले के बड़ीसरवा में हुए वृहद बहुउद्देशीय सहकारी समिति के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने कामयाब हुई है।  
Congress win in lemps election
  बतादे कि अध्यक्ष पद पर मोहनलाल और उपाध्यक्ष पद पर कालुसिह झोड़िया को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही भारतीय जनता पार्टी के जोड़ तोड़ वाले मन्सुबे कामयाब नहीं हुए है। कांग्रेस पार्टी से विजय हुए उम्मीदवारों को फुल मालाओं और साफा बांध कर स्वागत किया गया। 
  
   इस मौके पर जनपद सदस्य विजय खड़िया, पुर्व जनपद सदस्य भैरवलाल डामोर, पुर्व जनपद सदस्य धुलचंद निनामा, खेड़ा धरती मण्डल अध्यक्ष मांगुसिह वाड़ेल, दरोबड़िया सरपंच प्रकाश सिंगाड़, बड़ीसरवा सरपंच कालुसिह डामोर, पाटन सरपंच गवजी भाई चारेल, महुड़ा सरपंच गोरसिंह मईड़ा, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मईड़ा, पाटन लेम्पस सदस्य मांगुसिह पंवार, गोवर्धन सिंह डोड़िया, वरिष्ठ नेता खातु भाई डामोर, शंकर भाई गरवाल, जंगला निनामा, राकेश मुणियां, सेतु भाई और लेम्पस चुनाव में विजेता सदस्य ओर सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलुस निकाला। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top