हिंदू वर्ष 2079 का समापन धूमधाम से मनाया गया
Headline News
Loading...

Ads Area

हिंदू वर्ष 2079 का समापन धूमधाम से मनाया गया

  उदयपुर/राजस्थान।। देशभर में हिंदू वर्ष 2079 का समापन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के तहत मातृशक्ति द्वारा तालाब, नदियों तथा जलमग्न स्थानों पर दीप विसर्जन कर इस शुभ कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है। हिंदू वर्ष 2079 के समापन के अवसर पर महिलाओं द्वारा व्रत भी रखे गए हैं तथा सभी हिंदू देवी देवताओं को पुष्प अर्पित कर नव वर्ष हेतु उज्जवल वर्ष की कामना की गई है। 
 
   नववर्ष की इसी शुभ घड़ी में उदयपुर के कानोड़ कस्बे में भी आज हनुमान जी मंदिर के पास जोशीला तालाब में छोटे बच्चों द्वारा पुष्प अर्पित कर, ईश्वर को बीते वर्ष के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया तथा बच्चों ने एक दूसरे को मिठाइयां वितरित करते हुए हिंदू नव वर्ष 2080 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गई है। 
  वही हिन्दू नववर्ष को लेकर बच्चों में बड़ा उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला है तथा हिंदू नव वर्ष के प्रति सभी कानोड़ निवासियों में भी एक विशेष प्रकार की जागृति देखने को मिली है।




(रिपोर्टर - अभिषेक धींग)

Post a Comment

0 Comments