कानोड का सलूंबर में मिलने से ही भला हो सकता है - सज्जन सिंह
उदयपुर/राजस्थान।। राजस्थान सरकार ने हाल ही में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है जिसमें उदयपुर के सलूंबर को नया जिला बनाया जाएगा तथा इसमें कानोड़ नगर पालिका को इसमें शामिल करने की भी घोषणा की गई है कानोड़ का सलूंबर जिले में शामिल होना उचित है या नहीं इसके लिए एडवोकेट सज्जन सिंह नलवाया ने अपने विचार प्रस्तुत किए है।
उन्होंने कहा की वल्लभनगर विधानसभा में कांग्रेस विधायक बनने के बाद कानोड की पूर्ण रूप से अवनति हुई है कानोड़ में एसडीएम कार्यालय तथा एडीजे कोर्ट खुलने की घोषणा होनी थी जिसे विधायक महोदय भिंडर लेकर चली गई जो भी कानोड की नई योजनाएं सरकार प्रस्तावित करती है, वह सभी योजनाएं भिंडर या वल्लभनगर में क्रियान्वित की जाती है क्योंकि इन्होंने कानोड़ को अवनति तक पहुंचाने की कसम खा रखी हो अब इस कानोड की अवनति पर ना तो कांग्रेस के पार्षद कुछ बोलते हैं ना बीजेपी के पार्षद विरोध करते हैं और ना ही जनता सेना के पार्षद इसमें रूचि ले रहे हैं, जबकि सभी पार्षदों का मूल धर्म अपने क्षेत्र का विकास करना तथा जनता का दिल जीतना है फिर भी ये लोग राजनीतिक कारणों अपनी मांग नहीं मनवा पा रहे हैं इन्हें अपना स्वार्थ सिद्ध करना है ना कि जनता के विश्वास पर काम करना है।
सज्जन सिंह नलवाया ने इन सभी बातों को आज पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया तथा जनता से आग्रह किया कि कानोड़ का उज्जवल भविष्य सलूंबर जिले में मिलने से ही संभव है, इससे कानून में एसडीएम कार्यालय भी खुल सकता है तथा एडीजे कोर्ट का निर्माण भी हो सकता है तथा बहुत सारी नई योजनाएं कानोड को मिल सकता है।
(रिपोर्टर -अभिषेक धींग)