हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बजरंग सेना मेवाड़ की शोभायात्रा
Headline News
Loading...

Ads Area

हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बजरंग सेना मेवाड़ की शोभायात्रा

  उदयपुर/राजस्थान।। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा लगभग पिछले 12 वर्षों से शोभा यात्रा का आयोजन हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर उदयपुर में करते आ रहे हैं। बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि उसी क्रम में यह शोभायात्रा आज दोपहर 3 बजे बजरंग सेना मेवाड़ के कार्यालय टाउन हॉल लिंक रोड से प्रारंभ होकर बापू बाजार, सूरजपोल पुराना पुलिस कंट्रोल रूम, अस्थल मंदिर, मंडी रोड, संतोषी माता मंदिर, भड़भूजा घाटी, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हाथी पोल, अश्वनी बाजार, शक्तिनगर होते हुए पुनः बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय टाउन हॉल लिंक रोड पर पहुंचा, जहां पर प्रसादी का आयोजन किया गया। 
  कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक के रूप में विशेष कलाकारों का दल दिल्ली से प्रभु श्री राम, हनुमान जी महाराज, शिव जी, राधा कृष्ण के पात्र रहे साथ ही शोभायात्रा में झांकियों के रूप में श्री ओम बन्ना, सोनाणा खेतलाजी, वीरवर कला राठौड़ कल्ला जी बावजी, राम दरबार, प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप, बावजी चतुर सिंह जी सहित मेवाड़ के महापुरुषों के साथ हमारे प्रधानमंत्री मोदी सहित, योगी आदित्यनाथ के होल्डिंग भी शोभायात्रा में लगाए गए, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी अपराधियों पर अंकुश लगे एवं अच्छी कार्यशैली वाला प्रशासन मिले। 
  कार्यक्रम में प्रारंभ में श्री हनुमान जी महाराज की आरती उतार कर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया गया, जिसमें मेवाड़ महामंडलेश्वर रासबिहारी शरण शास्त्री डॉक्टर प्रदीप कुमावत, प्रेम सिंह शक्तावत, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह सचान, चंद्रवीर सिंह करेलिया, दिनेश शर्मा, हीरालाल सोनी, दिनेश मकवाना, भूपेंद्र सिंह भाटी सहित अन्य समाजों के अध्यक्ष प्रमुख मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, राजपूत समाज, सिंधी समाज, विप्र सेना, सोनी समाज, खटीक समाज, वाल्मीकि समाज सहित कहीं प्रमुख समाज शोभायात्रा में शामिल हुए। 
  शोभा यात्रा 4 स्थानों से प्रारंभ हुई, सेक्टर 4 की शोभा यात्रा का प्रारंभ का नेतृत्व करणवीर सिंह राठौड़, रेती स्टैंड से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा का नेतृत्व गोविंद सिंह चौहान, प्रताप नगर से प्रारंभ हुई यात्रा का नेतृत्व मदन सालवी, बड़गांव यात्रा प्रारंभ हुई उसका नेतृत्व रोशन नागदा ने किया जो कि मुख्य यात्रा टाउन हॉल में सम्मिलित हुई। पूरी यात्रा का नेतृत्व पुखराज सिंह राजपुरोहित शिव सिंह सोलंकी सुनील कालरा रमेश वसीटा आदि प्रमुखों ने किया। 


गिरिराज सिंह सांखला
प्रवक्ता

Post a Comment

0 Comments