सीबीआई आई गिरफ्तार करने तो सांसद अस्पताल में घुसे
Headline News
Loading...

Ads Area

सीबीआई आई गिरफ्तार करने तो सांसद अस्पताल में घुसे

5 दिन से एक निजी हॉस्पिटल के बाहर सांसद को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई कर रही है इंतजार 
  तिरुपति।। पूर्व सांसद की हत्या के सिलसिले में वाईएसआरसीपी सांसद को गिरफ्तारी करने पहुंची सीबीआई को देखते ही सांसद अपनी बीमार मां को देखने का बहाना बनाते हुए अस्पताल में जा घुसे। 5 दिन से एक निजी हॉस्पिटल में रुके सांसद को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई अब उनके बाहर आने का इंतजार कर रही है। दरअसल आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएसआरसीपी सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी को सीबीआई द्वारा 19 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन सांसद ने कहा कि वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए अस्पताल में जा रहे हैं।
  एक करीबी का होना बताए जा रहे अस्पताल में अपनी बीमार मां को देखने गए सांसद को 5 दिन हो गए हैं लेकिन वह अभी तक अस्पताल से बाहर नहीं आए हैं। उधर सांसद अविनाश रेड्डी के सैकड़ों समर्थक अस्पताल के बाहर सड़क पर जमा है और सीबीआई भी अस्पताल के बाहर डेेरा जमाकर अभी तक लोकसभा सदस्य के हॉस्पीटल से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है। मौजूदा सांसद अविनाश रेडडी पर पूर्व सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या का आरोप है और सीबीआई वर्ष 2020 से हत्या के इस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments