आम आदमी पार्टी पार्टी ने देवला उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

आम आदमी पार्टी पार्टी ने देवला उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

  उदयपुर/राजस्थान।। आम आदमी पार्टी की ओर से उपतहसील देवला पर रेली व प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। उप तहसीलदार विडियो कान्फ्रेन्स में कोटडा चले जाने पर उनके प्रतिनिधि कमलेश कुमार मीणा व वेला रामदे वासी को ज्ञापन दिया गया, जो कि मार्फत उप तहसीलदार देवला के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल राजस्थान के नाम दिया गया था। 
  आम आदमी पार्टी तहसील देवला घोषित करो के ज्ञापन में प्रतिनिधि मण्डल देवला ब्लॉक अध्यक्ष मोती लाल, मेहनतकश ब्लॉक सायरा, अध्यक्ष रंग राज गमेती, महिला विंग अध्यक्षा सुश्री गंगा देवी, पूर्व प्रधान कोटडा आम आदमी पार्टी सचिव गणपत लाल मेघवाल, आम आदमी पार्टी युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाविक, आम आदमी पार्टी एसटी विंग के अध्यक्ष बी एल छानवाल, शोक कुमार सर्कल इंचार्ज के नेतृत्व में ज्ञापन दिया साथ ही आम आदमी पार्टी के इस तहसील वाली मांग की गई। 
  बता दे कि कोटडा मे इस समय 66 पंचायत काम कर रही हे, देवला व इसके आसपास की करीब 25/26 पंचायत मुख्यालयों की दूरी 80/90 किमी तक पडती हे। देवला व आसपास के गांवों से कोटडा के आवागमन के साधन बहुत कम है। रास्तो के हालात भी कालापानी जैसे है।  
  आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोटडा में अधिकारियों के हालात ऐसे है कि इतना लम्बा चौडा क्षेत्र में 66 पंचायत होने पर आधी बार भी अधिकारी उपलब्ध नहीं होते हे। ऐसे में जनता में भारी आक्रोश है, वही अभी जो तहसीले घोषित हुई हे उनकी 30/30 किमी से भी दूरी कम हे, ऐसे में बिना मांगे देने वाले मुख्यमंत्री जी से गुजारिश कर सब ने निवेदन कर देवला को भी तहसील घोषित करने की मांग की है। 
    बी एल छानवाल आम आदमी पार्टी एसटी विंग जिला अध्यक्ष उदयपुर ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल के साथ श्रीमती इन्दरा बाई, श्रीमती चाम्पा बाई, मंजू बाई, अन्तिम बाई, विमला बाई दूद गावं बैरण से लिम्बाराम शंकर, लौहारचा से नरेंद्र कुमार, मेरपुर लक्ष्मण सिंह गरासिया, तरावला राजाराम सांभरमाल आदि ने भाग लेकर ज्ञापन के साथ एक हफ्ते में देवला तहसील घोषित करने की बात रखी है, साथ ही बताया गया कि उपतहसील देवला पर धरना देकर भारी विरोध करने को मजबूर होने की बात कही है, जिसमे सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी अंत में सभा कर सभी को कम समय मे उपस्थित हुए उसके लिए मोती भाई मेहनतकश ने धन्यवाद देकर आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments