राज्य शतरंज में एक बार फिर उदयपुर सिरमौर
Headline News
Loading...

Ads Area

राज्य शतरंज में एक बार फिर उदयपुर सिरमौर

दिव्यांशु, चंद्रजीत, व्रषांक व सन्नी ने राष्ट्रीय शतरंज के लिए किया क्वालीफाई 
  उदयपुर/दौसा/राजस्थान।। दौसा में संपन्न हुई राजस्थान राज्य सीनियर चयन व फिडे रेटेड ओपन चेस प्रतियोगिता में उदयपुर के दिव्यांशु बाबेल ने अविजीत रहते हुए 8.5 अंक बनाकर चैंपियन बने और 30,000 रूपये का नगद इनाम प्राप्त कर एम चमचमाती ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। 
    वही दूसरे स्थान पर श्री गंगानगर के अमन बालना रहे, उन्होंने 8 अंक बनाए। पुणे को 17000 रूपये नगद एवं चमचमाती ट्रॉफी के मिली। तीसरे स्थान पर उदयपुर के चंद्रजीत सिंह राजावत रहे, जिन्हें 10000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी मिली। चौथे स्थान पर उदयपुर के व्रशांक चौहान रहे जिन्हें 8000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी मिली। वही पांचवें स्थान पर उदयपुर के सनि बेदी रहे जिन्हे 6000 रूपये नगद ओर ट्रॉफी मिली। छठे स्थान पर जयपुर के यस भराडिया रहे, जिन्हें 5000 रूपये नगद एवं ट्रॉफी दी गई। सातवें स्थान पर आयुष भोजक, आठवें स्थान पर प्रणय चोरडिया रहे जिन्हें 2000-2000 रूपये नगद मिले है।
  प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा उदयपुर से 14 खिलाड़ियो ने भाग लिया और प्रथम 10 में 6 स्थानों पर अपना क़ब्ज़ा जमाते हुए उदयपुर का नाम एक बार फिर से रोशन किया। सभी विजेताओं को ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर की और से शुभकामनाएँ दी गई।
    ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की उदयपुर के चारों खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अगस्त माह में महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments